अच्छा लगता है !

यूँ अचानक तेरा दरवाज़े पर आना

देखकर मुझको गले लगाना

अब अच्छा लगता है


मेरा हाथ पकड़कर बातें करना

मेरी बातें सुनकर तेरा मुस्कुराना

अब अच्छा…


मुझे कसकर बाहों में जकड़ना

फिर होले से माथा चूमना

अब अच्छा…


तेरे साथ यूँ लम्हे बिताना

तेरे साथ यूँ ज़िंदगी निभाना

अब अच्छा लगता है!

#SM

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Fir Se